उत्तराखण्ड सरकार में वरिष्ठ मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने विधानसभा चौबट्टाखाल के श्रीकोखाल, एकेश्वर, सीमारखाल ,नौगावखाल एवं चौबट्टाखाल में जरूरतमंदों को राशन किट , सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगावखाल को थर्मल स्क्रीनिंग मशीन भी मंत्री जी के द्वारा दी गयी साथ ही चिकित्सक की तैनाती करवाने के लिए C.M.O. पौड़ी को दूरभाष पर निर्देशित किया। तहसील परिसर चौबट्टाखाल में जरूरतमंदों को राशन किट , सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये। साथ ही उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार चौबट्टाखाल को लॉकडाउन का कडाई से पालन करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत प्रमुख श्री नीरज पांथरी जी के द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग मशीन , एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगावखाल में महिला चिकित्सक की तैनाती करवाने के लिए श्री सतपाल महाराज जी का धन्यवाद किया गया।
श्री सतपाल महाराज जी ने जरूरतमंदों को राशन किट , सेनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये